Top new psychology facts in hindi about love and attraction in Hindi (2022)
GOOGLE में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले psychology facts in hindi इन हिंदी आपका स्वागत है इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको मजेदार और शानदार facts in hindi आपको बताएंगे दिल थाम के पढ़िए।
#1 "साइकोलॉजी के अनुसार " जब आप किसी इंसान के बारे में कुछ भी बुरा सोचते हो तो ऐसा देखा गया है कि वास्तव में उस इंसान के साथ कुछ न कुछ बुरा घटित हो जाता है, इसलिए किसी इंसान के बारे में बुरा सोचने पर प्राचीनतम काल से सारे धर्म के ग्रंथ भी सचेत करते आए हैं।
#2 रिसर्च के अनुसार यह देखा गया है कि, एक लड़की सबसे ज्यादा खतरनाक बन जाती है जब वो अपने फीलिंग और इमोशन को नियंत्रित करना अच्छी तरीके से
सीख जाती है।
#3 साइकोलॉजी के अनुसार, लड़के सबसे ज्यादा अपनी माँ से प्यार करते है उनकी माँ के सामने हजारो खूबसूरत लड़कियाँ बेकार है ।
#4 जो लड़कियां फुर्तीली व काम को समय से पहले निपटने में विश्वास रखती हैं उन्हे लोगों की छोटी बात का भी बुरा बहुत जल्द लग जाता है ।
#5 ज्यादा बात ना करने वाली लड़कियां ड्राइंग व डेकोरेशन में कलात्मक होती हैं ।
#6 दिन में दो - चार Sad Songs सुनने से आप दूसरे दिनों के मुकाबले ज्यादा क्रिएटिव बनते जायेंगे ।
#7 जो लड़के घर के कामों में हांथ बंटवाते हैं वो बात को गोल गोल घुमाने व लोगों को अपनी बातों में उलझाकर रखने में माहिर होते हैं ।
#8 आप जितने खुश होंगे उतनी कम नींद में आपका काम चल जाएगा, दुख में आपका ज्यादा सोने का मन करता है।
#9 रेस्टोरेंट अपनी ब्रांडिंग में लाल, नारंगी और पीले रंगों का उपयोग इसलिए करते हैं, क्योंकि ये रंग हमें भूख का एहसास कराते हैं।
#10 किसी के साथ लगातार ज्यादा देर तक बात करने से उससे अट्रैक्शन होने लगती है और 80% लोग इसे प्यार समझने लगते हैं।
#11 दूसरों से राय लेने वाले खुद कभी अपनी राय नहीं बना पाते इन्हे खुद पर भरोसा बहुत कम होता है, इसलिए Talent होने के बावजूद भी इनकी इज्जत कम होती है, इसलिए जो भी करे खुद के दम पर करे, इस पर एक प्रसिद्ध कहावत भी है "सुनो सब की लेकिन करो अपने मन की " ।
#12 बातचीत करते वक्त अगर आप सामने वाले से अचानक फुसफुसा कर बात करने लगते है तो सामने वाला भी अंजनवास आपसे फुसफुसा कर बात करने लगेगा ।
#13 इंसान को सोच के ऊपर कभी उसे कुछ नहीं मिलता इसलिए खुद को गरीब कहने वाला इंसान कभी अमीर नहीं बन पाता भले ही यह बात मजाक में ही क्यों न कही गई हो ।
#14 हमारा दिमाग तब नेगेटिव नहीं होता जब लोग यह बोलते है की यह काम तुमसे नहीं हो सकता है बल्कि नेगेटिव तब होता है जब हम उस बात को हम गंभीरता से खुद के अंदर उतार लेते है ।
#15 छोटे इंसान को अचानक बड़ी पावर मिलते ही वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठता है वो खुद को बादशाह समझने लगता है, उदाहरण नई ज्वाइनिंग वाला पुलिस ऑफिसर, क्लास में बनाया गया मॉनिटर बच्चा, अन्य भी आप कमेंट में बता सकते है ।
#16 अक्सर दूसरों की बुराइयां करने वाला खुद बुरा होता चला जाता है, समय के साथ उसका मस्तिष्क परिवर्तन होता है और वो दुनिया की हर चीज में कमियां निकालने लग जाता है यहां तक की खुद में भी ।
#17 एक व्यक्ति के कपड़े का पहनावा है यह बताता है कि उसका मूड कैसा है। इसलिए आप वही पहने जिस कपड़े पर आप अपने आपको कंफर्ट महसूस करते हैं यह आपको खुश रहने में हेल्प करेगा और आपका मूड अच्छा रखेगा और आपके चेहरे पर स्माइल होगी ।
#18 हेलियोफीलिया एक ऐसा शब्द है जिसका मतलब होता है कि कोई व्यक्ति सूरज के प्रति आकर्षित होता है और उसकी इच्छा शक्ति इतनी बढ़ जाती है कि वह सूर्य के करीब जाना चाहता है और सूर्य में ही रहना चाहता है।
#19 किसी के प्यार में पढ़ के रोमांटिक फील करना और ओवैसी कंपल्सिव डिसऑर्डर ( OBSESSIVE COMPULSIVE DISORDER ) से ग्रसित होना यह दोनों लगभग एक जैसे ही होते हैं ।
#20 अगर आप किसी व्यक्ति को आकर्षित करना चाहते हैं या उसका अटेंशन गिन करना चाहते हैं तो उसे अचानक से अपने आप को और सर को बिना घूम आए उसे लास्ट तक देखिए यह ट्रिक जरूर काम करेगी।
#21 लड़के असल में लड़कियों के मुताबिक बात करने में सबसे आगे होती है यह तो मुमकिन है जब बात लड़कियों की हो रही होती है ।
#22 एक रिसर्च के मुताबिक पता चला है कि औरतें मर्दों की तुलना में झूठ बोलने में ज्यादा माहिर होती है और साथ ही झूठ को पकड़ने में भी ज्यादा माहिर होती है मर्दों की तुलना में ।
#23 ANHEDONIA शब्द का अर्थ यह है आप अपना इंटरेस्ट खो बैठते हैं आपको किसी भी काम में मजा नहीं आ रहा होता है एक तरह से आप इंजॉय करना भूल चुके होते हैं और ऐसा फील होता है कि आपको किसी भी चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता चाहे जो भी हो कैसा भी हो कुछ भी हो ।
#24 एक टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी को जज ना करें आप उस व्यक्ति से आमने-सामने मिलिए और उस व्यक्ति को पहचाने क्या पता वह व्यक्ति आपसे कहना कुछ और चाहता हूं और आप कुछ और समझ बैठे।
#25 रोमांटिक शब्द जैसे कि आई लव यू यदि आप इस शब्द को लेफ्ट कान में बोलेंगे तो आई लव यू शब्द का प्रभाव ज्यादा पड़ेगा बजाएं राइट कान में बोलने की के चाहे तो आप से ट्राई करते हैं।
#26 कोई म्यूजिक सुनने के बाद यदि आपका मूड आपको फ्रेश लगने लगे तो उसके पीछे का वजह यह होता है कि वह म्यूजिक सुनने के बाद आपकी शरीर में से डोपामिन रिलीज हो रहा होता है इस वजह से आपका मूड जो है वह फ्रेश होने लगता है धीरे-धीरे उस म्यूजिक को सुनने के बाद ।
#27 एक व्यक्ति को सबसे अच्छा एहसास तब होता है जब से पता चलता है कि वह उन लोगों के बिना भी पूरी तरीके से खुश रह सकता है जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत हुआ करती थी कभी हो सकता है यह आपके साथ भी हुआ हो सोच कर देखिए।
#28 साइकोलॉजी के अनुसार जब आपका मूड बेतरतीब ढंग से खुश हो जाता है और एकदम से ही उदास हो जाता है तो यह अक्सर संकेत देता है कि आप सच्चे दिल से किसी को मिस कर रहे हैं ।