Television ka avishkar kisne kiya
छोटा पर्दा यानी T.V Television हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। लोगों को क्रिकेट देखना हो या film इसकी मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। भले ही यह इतना लोकप्रिय हो गया हो लेकिन इसके अविष्कार के पीछे बहुत ही लंबी कहानी है और रोचक है आइए जानते हैं कि इस Television की खोज किसने और कैसे किया था और धीरे-धीरे यह T.V हमारे जीवन का अहम हिस्सा कैसे बन गया।
T.V यानी Television ka avishkar श्रेय John Logie Baird नाम के विज्ञानिक को दिया जाता है जिन्होंने साल 1924 में पहले बाय Television का आविष्कार करके इतिहास रच दिया था।
क्योंकि उस समय बहुत से वैज्ञानिक और इंजीनियर बहुत से दूरदर्शन के अविष्कार में बहुत से योगदान दे रहे थे। बहुत से लोगों को यह नहीं पता दूरदर्शन कहा जाता है क्योंकि यह दूर कि कहीं चलती वस्तुओं की तस्वीरें बनाकर हमें दिखाता है।
Television ka avishkar kisne kiya-part 1
वास्तव में जो वीडियो हम Television पर देखते हैं वह एक इमेज ही होती है जो कि इतनी तेजी से बदलती है देखने पर ऐसा लगता है कि वह चल रही हैLogie Baird की अविष्कार के बाद अपने Television बनाने का काम को जारी रखा क्योंकि बहुत से लोगों को Logie की अविष्कार में बहुत सी कमियां दिखाई देती थी जिसके बादLogie Baird ने अपने Television को बेहतर बनाने में जोर दिया ।
भले ही Television ka avishkar Logie Baird ने किया था लेकिन उसको बनाने की प्रक्रिया बहुत पहले ही शुरू कर दी जा चुकी थी क्योंकि इस सन 1800 में कैमरा के आविष्कार के बाद फैक्स के जरिए तस्वीर भेजे जाने लगी थी फिर पहली बार 1897 में बिना तार के सिग्नल भेजा गया यह कारनामा Guglielmo Marconi नाम के इंजीनियर ने किया था के बाद इलेक्ट्रिक मूविंग इमेज टेलिस्कोप के जरिए भेजे जाने लगे।
कई इतिहासकारों के मुताबिक Marconi कि Television विधि विकसित हुई थी तब John Logie की विधि को भी पीछे छोड़ दिया।
वही सन1884 में Paul Gottlieb Nipkov नामक वैज्ञानिक छात्र ने इलेक्ट्रोमैग्नेटिक डिस्क टेक्नोलॉजी की तैयारी शुरू की और उसे अपने नाम रजिस्टर करवा लिया था।
इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल फोटो देखने के लिए उपयोग होता था फिर धीरे-धीरे इन्हीं अविष्कारों में और सुधार होने लगे फिर आया सीआरटी CRT cathod ray tube sir William Crooks ने 1897 जो कि वेक्यूम ट्यूब Vaccum tube पर आधारित होती है और उसमें एक या एक से अधिक इलेक्ट्रॉन गन लगी हुई होती है जो इलेक्ट्रिकल अवे फ्रॉम के तस्वीरों को स्क्रीन पर दर्शाती है sir willian crooks के यह अविष्कार के बाद इसका उपयोग फोटो देखने व फोटो को मुंह करने के लिए उपयोग किया जाने लगा।
इन्हीं सब अविष्कारों को देखकर और इससे प्रेरित होकरJohn Baird ने ऐसी टेक्निक की तैयारी करना शुरू कर दी जो जो की तस्वीरों को ट्रांसलेट करके बेहतर तरीके से उसे देखा जा सकता है
Television ka avishkar kisne kiya-part 2
John Baird का जन्म 13 August 1888 को इंग्लैंड में हेलेनस्वर्ग में हुआ उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी स्थानीय विद्यालयों में ही हुई वे सदैव अध्ययन और रुचि रखते थे । उन दिनों उनके विद्यालयों में फोटोग्राफी पर विशेष बल दिया जाता था इसमें उन्होंने फोटोग्राफी पर इतनी रुचि दिखाई की विद्यालय में फोटोग्राफी के अध्यक्ष बन गए।
logie Baird ने जब Television की व्याख्या सुनी तो उसकी रूपरेखा बना डाली ।
उसके बाद अपने उपकरण के लिए चाय का एक डिब्बा ऑटो प्रग्ने का गधे का डिब्बा इंतजाम किया और किसी तरह कबाड़ खाने में से पुरानी एक मोटर ली और उसे अधिक क्षेत्र द्वारा चकरी लगा दी यह चकरी जब भी घूमती अपने क्षेत्रों द्वारा इमेज को दर्शाने में सहायक करती बिस्कुट के खाली डिब्बे में प्रोजेक्शन लैंप फिट कर दिया।
उन्होंने सेलेनियम सेल नियॉन लैंप रेडियो बोल आदि उपकरणों से अपना काम शुरू किया कई महीने बीत गए तब जाकर उनकी प्रथम दूरदर्शन ट्रांसमीटर और रिसीवर बन पाया। फिर भी इनके परीक्षण चलते रहे तब जाकर कहीं 2 oct 1925 उनके उपकरणों में विद्युत प्रकाश को परिवर्तन करने के लिए एक नई उपकरण लगाई स्विच दबाने पर वह भी आश्चर्यचकित रह गए दृश्य में उन्हें मानव का पूरा एक चेहरा नजर आया था उन्होंने मानव वृद्धि के जीवन में प्रसारण के सफलता प्राप्त कर ली थी उनका यह Television काफी ज्यादा लोकप्रिय होने लगा था।
समय 1930 मैं बीबीसी ने Johnद्वारा विकसित उपकरण से दूरदर्शन सेवा देना शुरू कर दिया था इसके बाद जॉन ने सन 1940 तक के फुल इलेक्ट्रॉनिक T.V का आविष्कार कर दिया जिसका नाम टेलीकॉम रखा गया लेकिन यह सब T.V ब्लैक एंड वाइट हुआ करते थे इसके कुछ सालों बाद कलर T.V भी बाजारों में उपलब्ध हो गए यह की वीडियो पूरी की पूरी रंगीन दिखाई देती है।
![]() |
Television ka avishkar kisne kiya-part 3
1953 मैं पहली बार रंगीन T.V का इस्तेमाल किया गया था दोस्त और दुनिया में सबसे पहला Television स्टेशन 1928 अमेरिका में लगाया गया था और दुनिया भर में सबसे मशहूर कंपनी बीबीसी ने 1930 में अपना प्रसारण शुरू किया था उस दौरान शुरू किए गए Television सीआरटी T.V कहलाते थे।
लेकिन आज के जमाने CRT T.V की जगह एलईडी LED T.V ने ले ली है।
भारत देश में पहले Television 15 september 1959 को आया था उसी दौरान दिल्ली में भी दूरदर्शन केंद्र की स्थापना के साथ हुआ था।



