Type Here to Get Search Results !

janiye bharat ka rashtrapati kaun hai

 janiye bharat ka rashtrapati kaun hai









 दोस्तों कई बार एग्जाम में भारत के राष्ट्रपति से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं कई बार ऐसे क्वेश्चन आते हैं कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे और वर्तमान में कौन है यह करंट अफेयर क्वेश्चन बन जाता है और उनके जीवनकाल के बारे में भी आपको इनके कार्यकाल के बारे में भी बनते हैं तो आपको यह सारे याद होनी चाहिए ।




आज के blog में हम जानेंगे भारत के राष्ट्रपतियों के बारे में तो हम यहां देखेंगे उनके नाम कि उनका क्या नाम था और उनका कार्यकाल क्या रहा है  । इसके साथ ही आप राष्ट्रपति के जीवनकाल कितना रहा है कब वह पैदा हुए और कब उनकी मृत्यु हुई तो वह भी आप  इसमें देखते जाइए साथ के साथ तो चलिए हम शुरुआत करते हैं । 

janiye bharat ka pratham rashtrapati kaun hai

तो दोस्तों हमारे देश के जो पहले राष्ट्रपति थे वह थे डॉ राजेंद्र प्रसाद यह बहुत ही इंपॉर्टेंट है उनका जीवनकाल देख लीजिए  ।  1884 में इनका जन्म हुआ था और 1963 में  उनकी मृत्यु हुई थी और उनका कार्यकाल राष्ट्रपति का  है 26 जनवरी 1950 से लेकर के 13 मई 1962 तक यह बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारे देश के पहले राष्ट्रपति थे  ।   तो दूसरे राष्ट्रपति एक बार आपको बता दूं कि यह तो हमारे प्रथम राष्ट्रपति थे और जो हमारे अभी प्रजेंट में जो राष्ट्रपति हैं वर्तमान में वह हैं श्री राम कोविंद ठीक है ।   इनका जन्म 1945 में हुआ था और यह 25 जुलाई 2017  को  हमारे देश के राष्ट्रपति बने थे और अभी वर्तमान में भी हमारे देश के राष्ट्रपति हैं  ।  तो अब हम जानते हैं बाकी के जो राष्ट्रपति हैं क्रमबद्ध तरीके से  । 



  दूसरे हमारे राष्ट्रपति रहे हैं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन 1888 से लेकर 1975 का जो है जीवन काल है और 13 मई 1962 को राष्ट्रपति बने थे और 13 मई को ही 1967 में राष्ट्रपति पद पर रहे  ।   तीसरे राष्ट्रपति हमारे देश के थे Dr. zakir hussain    (1897-1969)    हुसैन जी 13 मई 1967 में राष्ट्रपति के तौर पर नियुक्त थे और अपना राष्ट्रपति का कार्य 3 मई 1969 तक किया ।



अब देखते हैं अगले राष्ट्रपति के तरफ अगले राष्ट्रपति थे Vrahgiri Venketgiri ठीक है यह कब तक रहे 3 मई  1969 से लेकर के 20 जुलाई 1969 तक 3 मई 1969 से लेकर के 20 जुलाई 1969 को तो ज्यादा वक्त के लिए हमारे देश के राष्ट्रपति के रूप में थे  ।


 और अब देखिए अब अगले आते हैं न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्ला   । जो हमारे देश के राष्ट्रपति रहे 20 जुलाई 1969 से लेकर 24 अगस्त 1969 तक कम समय में ही रह चुके हैं और इसी में ही थे मोहम्मद हिदायतुल्ला रहे हैं थे आए हैं और यह रहे हैं 24 अगस्त 1969 से लेकर 24 अगस्त 1974  थे ।  



एक वर्तमान में जो है ठीक है वर्तमान में है हमारे श्री रामनाथ कोविंद जी ठीक है जिनका जन्म और आपको पता होना चाहिए कब राष्ट्रपति बने थे और और दूसरे जो इंपॉर्टेंट में है वह है डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जो कि प्रथम राष्ट्रपति हमारे देश के थे  ।  उनका आपको कार्यकाल भी पता होना चाहिए कब बने थे कि 26 जनवरी 1950 को बने थे उस दिन गणतंत्र दिवस था और 13 मई 1962 तक रहे काफी कार्यकारिणी ने 1950 से लेकर 62 तक लगभग 12 साल हो गए तो यह रहे हैं राष्ट्रपति बहुत ही लंबे समय के लिए 

तो आप इनको भी देखते जाइए तो फखरुद्दीन अली अहमद हो गए ठीक है 1974 से 1977 के बीच में फिर B. D jatti  की कार्यवाहक थे और 11फरवरी  1977 से लेकर 25 जुलाई 1977  तक इनका कार्यकाल और इसके बाद आते हैं । 


 इसके बाद है नीलम संजीव रेड्डी रहा है 25 जुलाई 1977 से लेकर 25 जुलाई 1982 तक इन सभी के नाम आपको इतना तो पता ही होना चाहिए कि यदि इनके नामों का जिक्र हो तो आप कम से कम यह तो बता सके कि हमारे देश के राष्ट्रपति रहे हैं  । भले ही आपको कार्यकाल दूसरी इंपॉर्टेंट चीज  याद  ना ho तो आपको इनके नाम बिल्कुल पता होना चाहिए हमारे देश के राष्ट्रपति रहे  । 


 ये तो ज्ञानी जैल सिंह यह भी रहे हैं देखिए कब तक 25 जुलाई 1982 से लेकर 25 जुलाई 1987 तक अगले  को देखते हैं अगले राष्ट्रपति आर वेंकटरमन इनका जीवन था वह है 1910 से 2009 के बीच में यह रहे हैं और उनका कार्यकाल रहा है वह है 25 जुलाई 1987 से लेकर 25 जुलाई 1992 तक 


Dr. शंकर दयाल शर्मा रहे हैं 1992 से लेकर 1997 तक  ।  नेक्स्ट है  के आर नारायण जी हमारे राष्ट्रपति रहे हैं जो कि रहे हैं 25 जुलाई 1997 से लेकर के 25 जुलाई 2002 तक हमारे देश के राष्ट्रपति रहे हैं ।  1997 से लेकर 2002 तक आते हैं हमारे एपीजे अब्दुल कलाम बहुत ही प्यारे मेरे फेवरेट हैं एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था इसको और 2015 में मृत्यु के आगोश में समा गए थे  । जो छात्र हैं उन को संबोधित कर रहे थे उसी के दौरान इन्हें का दौरा पड़ा दिल का दौरा पड़ा तो यह नहीं रह पाए जीवित  । 


तो इनका देखिए जो कार्यकाल रहा है वह 25 जुलाई 2002 से लेकर के 25 जुलाई 2007 तक इसके बाद श्रीमती  प्रतिभा देवी सिंह पाटिल जो कि 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012 तक  । इसके बाद आए हैं हमारे श्री प्रणब मुखर्जी जी ।  तो यह भी 25 जुलाई 2012 को यह बने थे और 25 जुलाई 2017 तक इनका कार्यकाल रहा और जो अभी वर्तमान में जो अभी हमारे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी हैं  । 


1945 में इनका जन्म हुआ हुआ था  । 1945 में द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति हुई थी और जो 25 जुलाई से अब तक किए हुए हैं हमारे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी हमारे देश के वर्तमान राष्ट्रपति hai हमारे देश के राष्ट्रपतियों की लिस्ट उनके बारे में आपने जाना इंपॉर्टेंट है कौन कौन थे पता होना चाहिए जीवन काल नहीं याद हो तो कोई बात नहीं लेकिन जो प्रमुख हैं जैसे कि डाक्टर राजेंद्र प्रसाद, सर्व पल्ली राधाकृष्णन ,जाकिर हुसैन, अब्दुल कलाम और वर्तमान राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी हैं, श्री प्रणब मुखर्जी तो यह लास्ट के दो दो-तीन है और शुरुआत की दो-तीन है यह काफी इंपोर्टेंट हो जाते हैं । 


 तो आप इन को बिल्कुल याद रखें तो आशा करता हूं आपको यह पसंद आया होगा आज तो अगले blog में हम ऐसे ही इंफॉर्मेशन के साथ आपको मिलेंगे तो जाने के लिए इन वीडियोस को पाने के लिए प्लीज इस blog को follow कीजिए तब तक के लिए बाय बाय  ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.